होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं । पर्व के कारण अचानक ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है । ट्रेन के टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो गई है । यूपी-बिहार के ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है ।
यात्रियों को रिजर्वेशन मिलने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने यूपी-बिहार के रूट पर कई होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है ।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली त्योहार के मौका पर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को लौटते हैं । पर्व त्यौहार के मौकों पर उन्हें रिजर्वेशन मिलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है ।
Table of Contents
गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट
पूर्व मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 02397 गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया है । 22 एवं 25 मार्च को गया से सुबह 07.10 बजे खुलकर उसी दिन रात में 11.35 बजे नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पर पहुंचेगी ।
आपको बताते चलें की वापसी में गाड़ी संख्या 02398 नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 23 एवं 26 मार्च को नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे खुलकर उसी दिन रात 11.00 बजे गया जंक्शन पर पहुंचेगी ।
शालीमार गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
गया से होकर शालीमार गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है । आपको बताते चलें की यह होली स्पेशल ट्रेन सिर्फ 16 व 20 मार्च को चलेगी ।
02883 शालीमार-गोरखपुर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से रात 08:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन शाम 05.20 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी में 02884 गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को गोरखपुर जंक्शन से दोपहर 01:15 बजे प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन सुबह 09.30 बजे शालीमार जंक्शन पर पहुंचेगी ।
सासाराम में भी ठहरेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 02883/02884 शालीमार-गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, मउ, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।