दाउदनगर थाना क्षेत्र में शमशेर नगर के समीप छापेमारी करने गए दारोगा वीरेंद्र कुमार पासवान की हमले में मौत हो गई थी । वीरेंद्र कुमार पासवान ने बिहार पुलिस में 18 सितंबर 2009 को पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर योगदान दिया था। वह कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पुलिस पदाधिकारी थे। उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्य किया था ।
Table of Contents
बहादुर दारोगा को कई बार मिला था पुरष्कार
इसके पहले वे भोजपुर व कैमूर जिला में पदस्थापित रहे थे। उन्हें अब तक के सेवाकाल में कार्य कुशलता के लिए 41 बार पुरस्कृत किया गया था। वे मृदुभाषी स्वभाव के थे और अधीनस्थ अधिकारियों के बीच काफी लोकप्रिय थे।
शहीद के गुनाहगारों कि गिरफ़्तारी
आपको बताते चलें कि 27 जनवरी को उन पर हमला किया गया था । इस मामले में पुलिस ने 27 जनवरी को ही 16 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वीरेंद्र कुमार पासवान हमले में बुरी तरह घायल हुए थे जिनकी मौत पटना में इलाज के क्रम में 30 जनवरी 2022 को हो गई थी ।
सासाराम के निवासी थे शहीद दारोगा
शहीद वीरेंद्र पासवान सासाराम अनुमंडल के शिवसागर थाना अन्तर्गत सोन डिहरा गांव के निवासी थे । पुलिस अधीक्षक रोहतास श्री अशीष भारती ने शहीद के घर जा कर उन्हें श्रद्धांजली दिया । इस मौके पर कई पुलिस कर्मी मौजूद थें । गांव का माहौल गमगीन है ।