Crown Of Sasaram’s Hanumanji Got Stolen : सासाराम के धर्मशाला रोड के पास स्थित नयका गांव में महावीर मंदर में चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा है । बजरंग बली का मुकुट लेकर चोर गायब हो गए हैं । शनिवार की सुबह मंदिर का गेट खोल गया तो मुकुट गायब मिला ।
मंदिर के पुजारी ने “सासाराम कि गलियां” को बताया कि उन्होंने रोज की तरह ही मंदिर में ताला बंद किया था। लेकिन, चोर छप्पड़ तोड़ कर मुकुट चुरा लिया । सुबह में जब मंदिर का गेट खोला गया तो सभी दंग , हताश , निराश ,परेशान हो गए । दरअसल सुबह जब मन्दिर का दरवाजा खोला गया तो हनुमान जी का मुकुट गायब था । धर्मशाला रोड शहर का सबसे व्यस्त इलाका है ।
Table of Contents
सासाराम में चोरों का आतंक
सासाराम शहर में कुछ महीनों से चोरों ने आतंक मचा रखा है । लोगों की आस्था और धरोहरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं चोर ।
2 दिन पहले जिले का ऐतिहासिक धूप घड़ी का मेटल ब्लेड चोरी हुआ था
सासाराम/रोहतास जिले के डेहरी शहर से 2 दिन पहले चोरों ने अंग्रेजों द्वारा बनाई गई 150 वर्ष पुरानी धूप घड़ी का शंकु अर्थात मेटल ब्लेड चुरा लिया था । यह खबर पूरे देश भर में चला था । राष्ट्रिय स्तर पर इसकी आलोचना हुई थी, पुलिस पर जबरदस्त दबाव था ।
जिसके कारण मात्र 48 घंटो के भीतर ही पुलिस ने उस चोरी किए हुए मेटल ब्लेड को डेहरी के एक कबाड़खाना पर छापेमारी करके बरामद कर लिया । आप नहीं जानते है तो इसी www.SasaramKiGaliyan.Com के मेन मेन्यू में जा कर , रोहतास न्यूज पर क्लिक कीजिए आपको यह खबर डिटेल में मिल जाएगा ।
सासाराम शहर में रातों की नींद हराम है
आए दिन चोरों के आतंक से शहरवासियों की रात की नींद भी अब हराम हो गई है । कई लोगों ने बताया कि सासाराम में इन दिनों हर तरह के चोरों का आतंक है, जो की पहले सिर्फ बाइक चोरों तक सीमित रहता था । लोगों में इतना खौफ है की , कइयों ने कहा कि अब शादी विवाह के दिनों में भी मकान में छोड़ना मुश्किल हो गया है । उससे बड़ी बात है कि अब भगवान का मंदिर भी सुरक्षित नहीं है।
सासाराम पुलिस पर गंभीर सवाल खड़ा ?
लगातार हो रही चोरी की घटनाएं सासाराम पुलिस पर गंभीर सवाल खड़ा कर रही हैं । इनके गश्ती पर भी प्रश्नचिन्ह उठ रहा है । सारा ताकत सिर्फ शराब पकड़ने में झोंकने का भी सवाल लाजमी है ।
सासाराम में हो रही चोरी की घटनाएं और 2 दिन पूर्व शहर के लखनुसराय मोहल्ला में गलत आदमी के घर में घुस कर मारपीट तथा महिलाओं से बदसलूकी ( जिसका वीडियो हमने अपने फेसबुक पेज पर भी डाला था ) की घटना चीख चीख कर कह रहीं हैं की जिला में सबसे खराब प्रदर्शन सासाराम पुलिस का है । ये लोग ठीक से अपना काम नहीं कर रहे हैं ।