Tuesday, December 3, 2024
HomeSasaram6. issuesनेहरू पार्क का होगा कायापलट , 7 ओपन जिम व पार्क के...

नेहरू पार्क का होगा कायापलट , 7 ओपन जिम व पार्क के लिए टेंडर प्रोसेस पूरा | Gyms and children parks soon in sasaram

सासाराम शहर में नेहरु पार्क, पानी रौजा, रौजा रोड गेट, फजलगंज स्टेडियम, सम्राट अशोक भवन तथा डीएम कॉलोनी में ओपन जिम बनाए जाएंगे , तथा एक इंडोर जिम शुरू होगा । खेल भवन भी अब आम लोगों को सेवा देने के लिए तैयार हो चुका है । मां ताराचंडी मंदिर, शेरशाह रौजा , रौजा गेट के पास ओपन जिम के साथ छोटे बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रेन्स पार्क होगा , टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है ।

 Gyms and children parks soon in sasaram : अगर आप वर्क फ्रॉम होम में सासाराम आए हुए हैं और आपका वर्कआउट रूटीन गड़बड़ हो गया है या सासाराम में ही रहते हैं लेकिन अच्छे सुविधाओं के लिए तरसते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है । सासाराम शहर को कई नए उपहार मिलने वाले हैं । इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है ।

7 जगहों पर जिम और चिल्डेंस पार्क

सासाराम शहर में नेहरु पार्क, पानी रौजा, रौजा रोड गेट, फजलगंज स्टेडियम, सम्राट अशोक भवन तथा डीएम कॉलोनी में ओपन जिम बनाए जाएंगे , तथा एक इंडोर जिम शुरू होगा , जो की फजलगंज के खेल भवन में होगा ।

bachpan 2022
Advertisement**

3 जगहों पर जिम के साथ पार्क भी

डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने Sasaram Ki Galiyan को बताया की ताराचंडी मंदिर, शेरशाह रौजा , रौजा गेट के पास ओपन जिम के साथ छोटे बच्चों के खेलने के लिए जोम्बो चाइल्ड गेम, रोलर स्लाइडर, सी सा और झूले लगेंगे । डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पार्क में टहलने के लिए वाकिंग ट्रैक भी रहेगा ।

खेल भवन फजलगंज रेडी है

khel bhawan fazalganj sasaram
khel bhawan fazalganj sasaram

विधनसभा चुनाव से पहले हमने बताया था की लगभग 6.50 करोड़ की लागत से बनने वाला खेल भवन का काम अपने अंतिम फेज में है । अगर आपने उस समय , इस खबर को नहीं पढ़ा था तो मेरे ऊपर क्लिक करके पढ़ लीजिए**

वह खेल भवन भी अब आम लोगों को सेवा देने के लिए तैयार हो चुका है । जल्द ही उसमे मल्टी जिम के लिए उपकरण लगाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है । ये सारा काम एक साथ ही होना है ।

न्यू ईयर के मौके पर डीएम ने कमिटमेंट दिखाया था

न्यू ईयर से ठीक पहले जब मैं मनीष मौर्या ( “सासाराम कि गलियां” का फाउंडर) डीएम धर्मेन्द्र कुमार से मिला था तब उन्होंने इन सब विषयों पर विस्तार से बताया था और उन्होंने कहा था की “शहर के लिए अपना 100%” दूंगा , इस शहर के अच्छे लोगों के कारण मुझे इस शहर से विशेष लगाव हो गया है ।

डीएम धर्मेंद्र कुमार और "सासाराम कि गलियां" के संस्थापक मनीष मौर्या | यह तस्वीर 30 दिसंबर 2021 की मुलाकात की हैं
डीएम धर्मेंद्र कुमार और “सासाराम कि गलियां” के संस्थापक मनीष मौर्या | यह तस्वीर 30 दिसंबर 2021 की मुलाकात की हैं

तब टेंडर प्रक्रिया अपने प्लानिंग के फेज में था, इसलिए हमने उस समय इस खबर को नही बताया था । अब चूंकि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है, और यह काम मौखिक रहने के बदले कागजों पर उतर गया है , इस खबर को बताया जा रहा है ।

फिर गुलज़ार होगा शेरशाह सूरी पार्क , DM को बहानाबाजी बर्दास्त नहीं ! Click To Read**

नेहरू पार्क का भी होगा कायापलट

Nehru park sasaram work
Nehru park sasaram work

डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने Sasaram Ki Galiyan को बताया की शहर में एक भी पार्क नहीं होने के कारण , बार बार उन्हें यह समस्या समाधान के लिए आकर्षित करती है , और वह इस समस्या को दूर करने के लिए कमिटेड हैं । नेहरू पार्क को नगर का मुख्य रिक्रिएशन प्लेस बनाने हेतु उन्होंने निर्देश दिया है ।

  • WhatsApp Image 2021 04 16 at 8.07.07 PM
    Advertisement**
  • Royal Crockery Sasaram
    Advertisement**
  • WhatsApp Image 2021 04 12 at 11.39.29 PM
    Advertisement**
  • WhatsApp Image 2021 03 06 at 10.10.52 PM
    Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • swadeshi Restaurant add
    Advertisement**
  • daksha
    **Advertisement
  • banner

मां ताराचण्डी धाम के पास पार्क

माँ ताराचंडी धाम के समीप स्थित पार्क एवं धाम के पृष्ठवर्ती पथों के सौंदर्यीकरण हेतु भी आवश्यक निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है । डीएम ने कुछ दिनों पूर्व स्थल का मुआयना किया था ।

सम्राट अशोक भवन का सौंदर्यीकरण

सम्राट अशोक भवन का निरिक्षण करते हुए डीएम धर्मेंद्र कुमार
सम्राट अशोक भवन का निरिक्षण करते हुए डीएम धर्मेंद्र कुमार

सासाराम, पुराने थाने के समीप स्थित अशोक कन्वेंशन हॉल के अपस्केलिंग एवं सौंदर्यीकरण का निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है ।

सासाराम के लोगों से डीएम ने अपील किया है

नेहरू पार्क का निरीक्षण कार्य
नेहरू पार्क का निरीक्षण कार्य

डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने समस्त सासाराम नगरवासियों से भी अपील किया है कि सासाराम एक पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व का शहर है । इसे साफ-सुथरा, अतिक्रमण- मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने तथा उक्त सौंदर्य को निरंतर मेन्टेन रखने हेतु सभी नगरवासियों विशेषकर युवाओं को आगे आना होगा तभी राज्य सरकार और ज़िला प्रशासन द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयास सार्थक और सफल होंगे।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!