पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा अमझौर ओपी तथा इंद्रपुरी ओपी का निरीक्षण किया गया। अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, पूर्ण शराबबंदी अभियान, अवैध खनन तथा परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, प्रभावी गश्ती, इंद्रपुरी बराज तथा कशिश जलप्रपात की सुरक्षा तथा वहां आने वाले सैलानियों की सुरक्षा इत्यादि हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया ।
थाना में उपलब्ध सभी संचिकाओं का अवलोकन किया गया तथा बेहतर संधारण हेतु निर्देशित किया गया। कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने तथा कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।
हथियार के उचित रखरखाव हेतु दिशानिर्देश दिया गया तथा सभी पुलिस कर्मियों की इस संबंध में प्रतियोगिता कराई गई एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। थाना परिसर में साफ सफ़ाई रखने हेतु दिशानिर्देश दिया गया।
आम नागरिकों से सम्मानजनक वार्तालाप एवं व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु दिशानिर्देश दिया ।
एसपी अशीष भारती जिले का लगातार भ्रमण करते हुए पाए जा रहे हैं , कभी किसी थाना में पहुंच कर पुराना रिकॉर्ड देखने लगते हैं तो कभी बीच सड़क पर रुक कर लोगों की समस्याएं समझने लगते है और कई बार नियमों को तोड़ने वालों के साथ सख्ती बरतते हुए भी देखे जाते हैं ।