सासाराम का शाहजूमा और गाँधी नीम सील !!
सासाराम नगर परिषद क्षेत्र के शाहजुमा मोहल्ला में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आते ही जिला प्रशासन ने एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया है । गुरुवार की देर रात सासाराम के शाहजुम निवासी एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी । जिसके बाद हरकत में आई जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने शहर के शाहजुमा मोहल्ला के साथ-साथ गांधी नीम को पूरी तरह से सील कर दिया है ।
करोना चेन पहचानने की कोशिशें जारी
सील किए गए एरिया में लोगों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे लोग अपने घरों से बाहर न निकले । जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति से जुड़े लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है , ताकि समय रहते चेन बनने से तोड़ा जा सके । साथ ही साथ प्रशासन इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि वह व्यक्ति कोरोना संक्रमित कैसे हुआ। परंतु गुरुवार की देर रात कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आते ही लोगों में एक बार फिर से दहशत देखी जा रही है। लोगों की माने तो उक्त कोरोना मरीज शहर के विभिन्न इलाकों में मछली बेचा करता है (पहले सब्जी बेचता था) । उक्त व्यक्ति में कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि होते ही आसपास के क्षेत्रों के लोगों में खलबली मच गई। संबंधित इलाके को सील करने से पूर्व वहां ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया।