दिनांक 8 मार्च 2019 को रेल अधिकारियों और सांसद ने सासाराम जंक्शन पर पूरे लाव लश्कर के साथ स्वचालित सीढ़ियों का शिलान्यास किया था , इस योजना में 3 लिफ्ट लगाने की व्यवस्था होनी थी । आज 4 अगस्त , 2021 आ गया, लेकिन अभी तक ना तो स्वचालित सीढ़ियों का अता पता है ना ही 3 लिफ्टों का ।
Table of Contents
अच्छे खासे योजना का जनाजा निकाल दिया !
2018 के योजना में कहा गया था कि सासाराम रेलवे स्टेशन पर कई नई नई सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। इनमें स्वचालित सीढ़ी (Escalator) के साथ में लिफ्ट लगाने की भी योजना थी । इससे सासाराम स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों को फ्लेटफार्म पर पहुंचने में सहूलियत होगी ।
खासकर बुजुर्ग, बीमार, महिलाओं और दिव्यांगों को इससे काफी फायदा मिलेगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय संसदीय समिति की ओर जारी कार्ययोजना में दो एस्केलेटर के साथ तीन लिफ्ट लगाने की योजना स्वीकृत की गई थी । इसके अलावा संसदीय समिति की कार्ययोजना में डेहरी-बंजारी नई रेल लाइन समेत सासाराम लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी कई अन्य योजनाओं को भी प्रस्तावित किया गया था ।
फंड का झूठा रोना रो रहे हैं अधिकारी
आरटीआई से हुए खुलासा में रेल अधिकारी फंड का झूठा रोना रोते हुए दिखाई दे रहे हैं । सासाराम जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियों और लिफ्टों के निर्माण में हो रही देरी पर सवाल पूछा गया तो , रेल अधकारियों ने फंड नहीं होने का हवाला दिया है ।
राजस्व के मामले में पूर्व मध्य रेल के टॉप स्टेशनों में शामिल है सासाराम जंक्शन
आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ने खुद ही डाटा दिया है कि 2019 – 20 में 38.19 करोड़ और महामारी से प्रभावित होने के बाद भी 2020-21 ( 21 मार्च तक) में 20.17 करोड़ रुपए कमाई किया है । यह राशि पूर्व मध्य रेल के कई अन्य स्टेशनों की तुलना में संतोषजनक और काबिल ए तारीफ है । आपको बताते चलें कि राजस्व के मामले में सासाराम जंक्शन , पूर्व मध्य रेलवे के टॉप स्टेशनों में शामिल है ।
करोना काल में भी बंपर कमाई
पिछले वर्ष और इस वर्ष में करोना लहर के दौरान भी सासाराम जंक्शन से रेलवे ने रोजाना 3 लाख से 5 लाख तक कमाई किया है और अभी भी कर रहा है ।
पिछले वर्ष रेलवे ने करोना का बहाना किया था
पिछले वर्ष रेल अधिकारियों से स्वचालित सीढ़ियों, लिफ्टों और एफओबी के बारे में पूछने पर करोना का बहाना बनाने थें और कहते थें की आवंटन उपलब्ध होने पर नए वित्तीय वर्ष में लंबित व प्रस्तावित विकास योजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।
अब नया बहाना तैयार कर लिया
अब यह पूछने पर कि पूरे देश में सभी विभागों के विकास कार्य जारी हैं, अन्य स्टेशनों पर भी कार्य चल रहा है, थोड़ा बहुत प्रभावित जरूर हुआ है , लेकिन फिर भी चल रहा है । सासाराम जंक्शन के समय ये सब बहाने क्यूं होने लगते हैं ? इस पर रेल अधिकारियों ने करोना को छोड़ कर , फंड नहीं होने का बहाना तैयार कर लिया है।
क्या किया जाए ? हम आप क्या कर सकते है ?
सासाराम के विकास में अपने हिस्से का मेहनत कीजिए । अगर आप रेल अधिकारियों और नेताओ के पास नहीं जा सकते हैं तो , जो जा रहे हैं , आपके लिए लड़ रहे हैं, उनको सपोर्ट कीजिए , मनोबल बढ़ाईए । आप खुद समस्याओं के खिलाफ बोलिए , नहीं बोल सकते तो लिखिए , अगर लिख भी नहीं सकते तो क्या कीजिए , हम बता रहे है ।
मेरे मालिक, कम से कम ” जो लिख रहा है उसको तो सपोर्ट कीजिए, इस तरह के पोस्टों को शेयर कीजिए” ….हर जगह ! फेसबुक, वॉट्सएप हर जगह । लेकिन कुछ कीजिए….बूंद बूंद से सागर भरता है ।