Wednesday, February 5, 2025
HomeSasaram1. News"सासाराम कि गलियां" के अपील से राधेश्याम पांडेय देवदूत बनकर मरीज को...

“सासाराम कि गलियां” के अपील से राधेश्याम पांडेय देवदूत बनकर मरीज को दिए खून !! Cov 19 warriors sasaram

हमारे अपील को देख कर सोनू पांडेय ने दिया मरीज को खून । इस भीषण काल में जब आपके विधायक, सांसद और सरकार हाथ खड़े कर चुके हैं , तो सासाराम के कई युवा इस महामारी के दौरान मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं।

Appeal : This screenshot was used as appeal by Sasaram Ki Galiyan

हमने इसी सप्ताह एक मरीज के लिए ब्लड रिक्वायरमेंट के लिए अपील किया था। अगर आप हमसे हमारे वॉट्सएप नंबर से जुड़े हैं या सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्मो से जुड़े हैं तो आपने हमारा स्टेटस देखा होगा । सासाराम अनुमंडल के कुदरा में एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन ने इमरजेंसी जरूरत के लिए हमें पिंग किया था ।

उस खबर को हमने अपने सभी जानने वालों तक पहुंचाया , उस देख कर, इस करोना काल में जहां कुछ लोग आपदा में अवसर ढूंढ़ते हुए तमाम संसाधनों की कालाबाजारी कर रहें है , ऐसे समय में सासाराम के समर्डिहा गांव के युवक राधेश्याम पांडेय उर्फ सोनू पांडेय जी मानवता के ध्वजा को झुकने से बचाने के लिए स्वयं आगे आए ।

Confirmation by radheshyam pandey after help

उन्होंने कुदरा के मरीज से संपर्क किया, उन्हें सासाराम ले आए और खून की जरूरतों को पूरा किया । उन्हें यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में कोई भी जरूरत पड़े , निसंकोच संपर्क करें ।

राधेश्याम “हिन्दू जागरण मंच” के सक्रिय सदस्य

Hindu Jagran Manch ,Sasaram

देवदूत की तरह सहयोग के लिए हाथ बढ़ाने वाले राधेश्याम जी  रोहतास जिले में चलने वाले “हिन्दू जागरण मंच” के सक्रिय सदस्य हैं । ये लोग दिन रात एक करके करोना पीड़ितो की मदद कर रहे हैं । ऑक्सीजन से लेकर दवाई और बेड तक की व्यवस्था कर रहे हैं। इनका संगठन सभी लोगों के लिए कार्य कर रहा है, मदद के समय जाति या धर्म की दीवारें गतिरोध नहीं बन रही हैं।

हमने क्यूं लगाया यह खबर ?

कहा गया है कि “सेवा ऐसी होने चाहिए कि दाएं हाथ से दीजिए ,तो बाएं को पता भी नहीं लगे” । लेकिन, सामाजिक कार्यों में यह कभी कभी निरर्थक हो जाता है, खास कर तब जब आपके चारो तरफ मतलबी दुनिया है ,लेकिन आप अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाने की सोच रखते हैं और आप सिस्टम के पार्ट नहीं है ।

क्यूंकि आज के समाज में जहां हर तरफ नकारात्मकता, असमाजिकता, मतलबीपन और राक्षसी प्रवृति का बोल बाला है , ऐसे में मुट्ठी भर नेकी करने वालों की खबरे दिखाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है । क्यूंकि इससे समाज के अन्य लोगों को मोटीवेशन मिलता है , सकारत्मक शक्तियों का संचार होता है जिससे अन्य लोग भी अपने अपने स्तर से मदद करने के लिए आगे आते हैं ।

दूसरा पहलू यह भी है कि, जब आपके कार्यों को अधिक से अधिक लोग जानते है तो समय पड़ने पर वो भी आपसे मदद मांगते है, और इस तरह से अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंच पाती है ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!