Bihar Matric Topper 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट सोमवार को घोषित हो गए हैं । सासाराम ( जिला मुख्यालय होने के कारण जिला के सेंस में ) के दिनारा प्रखंड के संदीप कुमार ने एक बार फिर मां भलुनी भवानी की धरती को गौरवान्वित किया है।
आपको बताते चलें कि पिछले साल भी इसी दीनारा के नटवार के धरती का लाल हिमांशु राज ( पिता : सुभाष सिंह कुशवाहा ) ने बिहार टॉपर का खिताब अपने माथे पर धारण किया था ।
Table of Contents
संदीप ने कितने अंक हासिल किए ?
Bihar Matric Topper 2021 संदीप ने 484 अंक यानि 96.8% मैट्रिक परीक्षा में हासिल किया है । आपको बताते चलें कि संदीप अकेला स्टेट टॉपर नहीं है , बल्कि इस बार 3 बिहार टॉपर हैं । जमुई के सिमुलतला स्कूल की पूजा कुमारी एवं शुभदर्शिनी को भी 484 अंक प्राप्त हुए हैं।
किस गांव का निवासी है Bihar Matric Topper 2021
संदीप दिनारा प्रखंड के कुसही गांव के निवासी हैं ।
किसान परिवार से आता है संदीप
संदीप कुमार के पिता जी का नाम महाराजा सिंह है और वो एक आम भारतीय किसान हैं ।
फूफा जी का अहम योगदान
संदीप अपने सफला का श्रेय अपने फूफा जी को भी देता है , वह कहता है कि कोरोना महामारी के कारण 2020 में जब स्कूल तथा कोचिंग बंद थे तब उसने अपने फूफा के मार्गदर्शन में पढ़ाई किया । उसके फूफा जी का नाम जवाहर सिंह है तथा वह एक शिक्षक हैं।
गांव में संसाधनों की कमी
संदीप बताता है कि उसके गांव में पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है । करोना के दौर में जब मैट्रिक परीक्षाएं सिर पर थी ,तब वह दिनारा स्थित अपने फूफा जी के घर चला गया । और वहां जा कर उनके देखरेख में अपना सिलेबस पूरा किया।
कंप्यूटर इंजिनियर बनने का सपना
संदीप कहते है कि , उनके माता पिता का सपना उन्हें एक अच्छे कंप्यूटर इंजिनियर के रूप में देखना है । वह अपने माता पिता के सपनों को साकार करने के लिए पूरे दिल से पढ़ाई कर रहा है। संदीप का कहना है कि, अभी तो मैंने सफलता की पहली सीढ़ी पर कदम रखा है। मंजिल दूर सही, लेकिन पाकर ही दम लूंगा।
“सासाराम की गलियां” ने कल सबसे पहले ब्रेक किया खबर
हमें जैसे ही मालूम चला कि, अपने मिट्टी के लाल ने कमाल कर दिया है , टीम के लोगों के चेहरे खिल उठे ।
“सासाराम की गलियां” के फेसबुक पेज पर कल दोपहर में ही संदीप के टॉपर बनने का खबर ब्रेक किया गया था ।
पिछले साल भी दिनारा के लाल ने लहराया था परचम
पिछले वर्ष सासाराम (रोहतास) के दिनारा प्रखंड के ही एक सब्जी बेचने वाले बच्चे ने बिहार टॉपर का खिताब अपने माथे पर सजाया था । हिमांशु राज और उनके पिता सुभाष सिंह की कहानी भी खास थी, बहुत कुछ आपको मोटिवेट करेंगी । उसे पढ़ने के लिए मेरे ऊपर क्लिक करें । हिमांशु के सम्मान समारोह और सामाजिक मदद के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस बार के बिहार टॉपर खास हैं
यूं तो,हर वर्ष विद्यार्थी परीक्षाएं देते हैं और उनमें से कोई न कोई टॉप भी करता है। लेकिन इस वर्ष टॉप करने वालों का महत्व इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि 9 महीनों तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे । इस कठिन दौर में भी सफलता के झंडे गाड़ना अपने आप में एक अलग ही उपलब्धि है ।
आप क्या करें ?
संदीप के सफलता को सेलिब्रेट करें , उनके सम्मान में अधिक से अधिक इस पोस्ट को शेयर करें और बधाई दें ।
करोना के इस दौर में निराश समाज को सकारात्मक शक्तियों की विशेष जरूरत है ।