Sher Shah Tomb LED Light : DM बदलने के लगभग डेढ़ माह बाद शहर का अंदाज बदलने लगा है। नए डीएम ने सबसे पहले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कमर कसा है। इसके बाद अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
Table of Contents
सड़क जाम से पर्यटन तक पर एक्शन
सासाराम में पदस्थापित हुए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने सबसे पहले कोढ़ में खाज की समस्या बनी शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के के बाद अब शहर को पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित करने की पहल शुरू कर दी है।
ऐतिहासिक धरोहर व सुर वंश के बादशाह शेरशाह के मकबरे को रौशन करने की पहल भी की है। रौजा के चारों तरफ एलईडी लाइट लग चुका है ।
टेढ़ी अंगुली से , नगर परिषद आया हरकत में
पदस्थापन के कुछ ही दिन बाद डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद को मकबरा के चारों तरफ लाइट लगा उसका सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया था। इसके पीछे उद्देश्य था कि रात में मकबरा के तरफ रहने वाला अंधकार खत्म हो जाए।
ताकि रात के समय शहर के लोग भी मकबरे की तरफ से जाने वाली सड़क से होकर निर्भीक रूप से आ जा सके। नगर परिषद की ओर से मकबरा के चारों तरफ के रोड में लगे लाइट से मकबरा का हिस्सा भी अब रात में जगमग दिख रहा है।
याद आने लगे डीएम मनोज श्रीवस्तव
डीएम धर्मेन्द्र कुमार के इस पहल ने एक बार फिर लोगों के मन में स्वर्गीय डीएम मनोज श्रीवास्तव की यादें ताज़ा हो गई है । मनोज जी ने 90 के दशक में खंडहर के रूप धारण करते शेरशाह रौजा को नई जिंदगी दिया था ।
पार्क से लेकर रौजा का चारो तरफ से बाउंड्री तक सब इन्हीं के मेहनत का नतीजा है । आपको बताते चलें कि ,उस समय भी शेरशाह रौजा के चारो तरफ स्ट्रीट लाइट लगे थें , जिसके अवशेष आज भी कुछ बिजली खंभो पर मौजूद है । वो लाइटें रखरखाव के अभाव में खराब हो गई थी । बाद में कोई स्वर्गीय मनोज श्रीवास्तव जैसा जिलाधिकारी भी सासाराम को नसीब नहीं हुआ । मनोज श्रीवास्तव अभी तक के सबसे अच्छे जिलाधिकारी के रूप में जाने जाते हैं । डीएम मनोज श्रीवास्तव के बारे में अधिक जानने के लिए ( मेरे ऊपर क्लिक कीजिए )