Tuesday, December 3, 2024
HomeSasaram5. Educationबच्चो को क्वालिटी एजुकेशन , बड़ों को नौकरियों की सौगात लेकर आई...

बच्चो को क्वालिटी एजुकेशन , बड़ों को नौकरियों की सौगात लेकर आई है Origin Classes Sasaram

Origin Classes Sasaram : शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से पैर पसार रहे रौजा रोड सासाराम में रोहतास अल्ट्रासाउंड के उपर स्थित ओरिजिन क्लासेज ने इस बार टियर 1 शहरों के तर्ज पर कस्टमाइज्ड एजुकेशन का शुरुआत किया है । इसके तहत अलग अलग उम्र के बच्चों के हिसाब से अलग अलग कोर्स एवं बैचों के साथ अलग शिक्षा पद्धति को लॉन्च किया है । IIT ,NEET की भी तैयारियां कराई जा रही है ।

WhatsApp Image 2021 02 07 at 8.09.06 PM

अंकुर बैच

सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के बच्चों के लिए ।

प्री फाउंडेशन बैच

9 वी व 10 वी के छात्रों के जरूरत के हिसाब से बनाया गया यह बैच दो भागो में डीवाइड होता है ।

  • बोर्ड : इसके तहत छात्रों को सिर्फ बोर्ड की तैयारी कराई जाति है । इनके शिक्षा का लेवेल मिडियम होता है ।
  • फाइटर बैच : फाइटर बैच के छात्र छात्राएं कॉम्पटीशन के हिसाब से तैयार लिए जाते हैं । उन्हें एडवांस लेवल की ट्रेनिंग मिलती है, जो उन्हें भविष्य के प्रतियोगिताओं की जटिलाओं से लड़ने में मदद करती है ।

फाउंडेशन बैच

11 वीं और 12 वीं के बच्चों के लिए फाउंडेशन बैच डेडीकेटेड है ।

टारगेट बैच

यह बैच इंटर पास कर चुके बच्चों के लिए है ।

WhatsApp Image 2021 02 07 at 8.09.22 PM

संस्था प्रबंधक शशि जी का दावा है कि, जो बच्चा उनके पास अंकुर बैच से अपने कैरियर की शुरुआत करेगा उसे 12 क्लास तक पहुंचते पहुंचते ,अपने घर परिवार को छोड़ कर कहीं बाहर पलायन कर के कोचिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । क्यूंकि वह बच्चा शुरुआत से ही अच्छे वातावरण और मार्गदर्शन में रहने के कारण हर तरह से निपुण हो जाएगा ।

क्रैश कोर्स Origin Classes Sasaram

WhatsApp Image 2021 02 07 at 8.09.19 PM

करोना में सब कुछ अस्त व्यस्त हो जाने के कारण, पढ़ाई।में पीछे रह गए या रिवीजन के लिए उत्सुक क्लास 10 वीं के बच्चों के लिए क्रैश कोर्स लॉन्च किया गया है । कम समय में अच्छे अंक प्राप्त करने में यह कोर्स लाभकारी सिद्ध होगा अधिक जानकारी के लिए 773 984 8024 पर छात्र छात्राएं संपर्क कर सकते हैं ।

नौकरी ढूंढने वालों के लिए सुनहरा अवसर

WhatsApp Image 2021 02 07 at 8.09.11 PM

ओरिजिन क्लासेज शिक्षको का रिक्रूटमेंट कर रहा है । योग्यता के अनुसार पर सैलरी पैकेज है ।

विभिन्न बैचों और विषयों के लिए रिक्वायरमेंट ,इस प्रकार है

  • Pre Foundation Batch ( class 9-10)
    Physics, Chemistry , Biology, Math, English, Social Science
  • Foundation Batch ( class 11-12 Persuing )
    Physics, Chemistry, Math, Biology
  • Target Batch ( Class 12 Pass )
    Physics, Chemistry, botany ,zoology

मिनिमम क्वालिफिकेशन का बैरियर नहीं है । टैलेंट को प्रमुखता दिया जाएगा । इक्षुक व्यक्ति 773 984 8024 पर संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इंटरव्यू का प्रोसेस शुरू करा सकते है ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!