वर्षों से रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में पुरानी जीटी रोड पर जाम की समस्या से अब शायद लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है ,क्योंकि इसके लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। चौक पर लगने वाले जाम का मुख्य वजह से लेकर इससे निजात दिलाने के लिए उपायों पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं।
उसी के तहत गुरुवार की देर शाम जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पैदल ही अपने कार्यालय से निकलकर पुरानी जीटी रोड पर भ्रमण किया और जाम के समस्या का जायजा लिया । जिलाधिकारी को पैदल सड़क पर उतरते देख शहरवासियों को जाम से निजात मिलने की उम्मीद जगी है।
जिलाधिकारी के सड़क पर निकलते ही लोगों को यह बस समझते देर नहीं लगी की जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सड़क जाम के समस्या का हल तलाश में निकले हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात पैदल सड़क पर निकल कर जिलाधिकारी द्वारा जन समस्याओं के निदान हेतु उठाए गए इस कदम की सराहना लोगों के ज़ुबान से सुनने को मिलना शुरू हो गया है।
हालांकि लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले कितने दिनों में लोगों को इस जाम की समस्या से राहत मिलेगी।