Covid Vaccine Sasaram : लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने को लेकर तैयार वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है। जिले में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सुरक्षित तरीके से पहुंच गयी । वैक्सीन की पहली खेप लाने के लिए स्वयं डीआईओ डॉ आरकेपी साहू दल बल के साथ औरंगाबाद के लिए सुबह 9 बजे रवाना हुए और कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 2 बजे तक कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे।
Table of Contents
टीकाकरण कल से शुरू | Covid Vaccine Sasaram
बता दें कि कल से राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के शुभारंभ को लेकर रोहतास जिला स्वास्थ विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है।
रोहतास जिला मुख्यालय के अलावा जिले के आठ अन्य केंद्रों पर कल से शुरू हो रहे टीकाकरण को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की तैयारी अब अंतिम रूप में पहुंच गई है।
ट्रेनिंग और तैयारियां पूरी हो चुकी है
करोना टीकाकरण के लिए सभी स्तर का प्रशिक्षण भी लगभग लगभग पूरा कर लिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं से लेकर जीएनएम /एनएम एवं अधिकारियों तक का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है।
सासाराम के स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार की दोपहर जिले में वैक्सीन की पहली खेप पहुँचने पर स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्साह देखा गया।
इनको पहले वैक्सीन मिलेगा
बता दें कि पहले चरण के टीकाकरण अभियान में सर्वप्रथम जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने पहले ही विभाग को स्वास्थ्य कर्मियों की विस्तृत जानकारी और आंकड़ा भेज दिया है। जिले में कुल 13438 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका प्रथम चरण में पड़ने वाला है।
1 दिन में 100 लोगों को पड़ेगा टिका
डीआईओ डॉ आरकेपी साहू ने बताया कि टीका केंद्र पर ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए प्रतिदिन 100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को टीका देकर 30 मिनट तक निगरानी में रखना है। इस हिसाब से टीकाकरण में समय को देखते हुए निर्धारित लक्ष्य कम रखा गया है।
डॉ साहू ने बताया कि टीकाकरण में किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं रहेगी उचित व्यवस्था के साथ टीकाकरण किया जाएगा।
आज जिले के सभी केंद्रों पर पहुंच जाएगी कोविड की वैक्सीन
सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार की दोपहर पहुंच गयी है और 15 तारीख को सभी 9 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन पहुंच जाएगी । उन्होंने बताया कि सभी 9 केंद्रों पर वैक्सीन को रखने के लिए डीप फ्रीजर की व्यवस्था भी हो गयी है ।
इसी डीप फ्रीजर में यह वैक्सीन सभी केंद्रों पर राखी जाएगी । वहीं सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार एवं डीआईओ डॉ आर के पी साहू ने जिले में वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ मीडिया कर्मियों को भी बधाई दी ।