Thursday, December 12, 2024
HomeSasaram1. Newsनेता जी लपेटे में : सासाराम के दिग्गजों का संपूर्ण हिसाब किताब...

नेता जी लपेटे में : सासाराम के दिग्गजों का संपूर्ण हिसाब किताब पहली बार | MLA Sasaram 2020

MLA Sasaram 2020 : एक सशक्त वोटर ,एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है । बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है, सासाराम यानी विधानसभा नंबर 208 भी बिहार का ही अंग है । ऐसे में यह शहर पीछे कैसे रहता ।

“सासाराम कि गलियां” नेताओं के चहलकदमी से गुलजार हो चुकी हैं । चौक चौराहों पर राजनैतिक चर्चों का दौर है ।

पिछले कई वर्षो की भांति , इस वर्ष भी रोहतास जिले के सातो विधानसभा में सासाराम सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीद्वारों ने नामांकन किया था । नामांकन करने वाले कुल 26 लोग थें । 6 लोगों के नामांकन रद्द हो गए , तो अब कुल 20 प्रत्यासी मैदान में बचे हैं ।

इनमें से मुख्य लड़ाई जदयू और राजद के बीच है । लोजपा भी खूंटा गाड़ कर खड़ी है । तो आईए अब इन तीनों पार्टियों के नेताओं के बारे में जानते हैं और सशक्त वोटर बन कर , सशक्त राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का प्रयास करते हैं ।

डिस्क्लेमर : किसी भी शहर के बिजली , पानी, सड़क जाम, व्यापक स्तर पर जल जलमाव, कानून व्यवस्था , रोजगार के लिए मुख्यमंत्री ,राज्य सरकार से पहले वहां के विधायक जिम्मेदार ठहराए जाते हैं ।

तो दूसरी तरफ, ऊपर में लिखे हुए सभी मापदंडों को पूरा करने पर मुख्यमंत्री ,राज्य सरकार से पहले किसी भी शहर के विधायक को ही क्रेडिट भी मिलता है ।

इन्हीं मापदंडों और बिंदुओं के आधार पर नीचे के नेताओं का मूल्यांकन किया जा रहा है ।

1. डॉक्टर अशोक कुमार

ashok kumar mla sasaram
Dr. Ashok Kumar
पार्टी जदयू
निशान तीर
सुप्रीमो नीतीश कुमार
गठबंधन राजग
पिता लक्षुमन महतो
पता नयका गांव, सासाराम
क्रिमिनल केस 0 ( चुनाव आयोग के अनुसार एक भी नहीं )
शिक्षा : पीएचडी
ashok kumar mla education
Ashok Kumar Education

डॉक्टर अशोक कुमार कुशवाहा जी का हिसाब किताब

  • Pros : 

  • साफ, शिक्षित,बेदाग छवि, भ्रष्टाचार के दाग़ नहीं ।
  • राजनैतिक अनुभव : दो बार विधायक ।
  • जी.टी रोड का 4 लेन में चौड़ीकरण जारी है ( click for details ) ।
  • सासाराम में न्यू बस स्टैंड , बेदा ।
  • सासाराम में खेल भवन का निर्माण ( click for details ) ।
  • बाईपास सड़क का उद्घाटन ( करगहर विधायक का भी बराबर योगदान ) ।
  • मां तुतला भवानी धाम बना इको पार्क , फ्लोटिंग ब्रिज ( ऊपर के लाल रंग में डिस्क्लेमर के अनुसार ) ।
  • निर्माणाधीन सरकारी आईटीआई कॉलेज, ।
  • बिजली की स्थिति में सुधार और मुहल्लों के तार अब प्लास्टिक कवर में ।
  • शेरशाह मकबरा के चारो तरफ और रौजा रोड , प्रभाकर रोड में नई सड़क ।
  • Cons :

  • सासाराम में अभी भी सड़क जाम ।
  • सासाराम शहर में जल जलमाव ।
  • पुराने शहर में पानी की समस्या ।
  • लंबित मुनिसिपल डीपीआर विधानसभा से पास नहीं ।
  • मां ताराचण्डी धाम का पर्यटन के दृष्टि से समुचित विकास ।
  • शेरशाह रौजा से जल निकासी कि समस्या ।
  • उच्च शिक्षा के लिए सासाराम शहर में सरकारी मेडिकल कॉलेज या इंजिनियरिंग कॉलेज का नहीं होना ।

daksha
**Advertisement

2 . राजेश गुप्ता

rajesh gupta rjd
Rajesh Gupta
पार्टी राजद
निशान लालटेन
सुप्रीमो  तेजस्वी यादव
गठबंधन महागठबंधन
पिता बैजनाथ गुप्ता
पता तकिया, सासाराम
क्रिमिनल केस 0 ( चुनाव आयोग के अनुसार एक भी नहीं )
शिक्षा : स्नातक / बिए ( आर्ट्स )
Rajesh Gupta Education
Rajesh Gupta Education

राजेश कुमार गुप्ता जी का हिसाब किताब 

  • Pros

  • साफ, शिक्षित,बेदाग छवि, भ्रष्टाचार के दाग़ नहीं ।
  • ये पहली बार चुनाव लड़ रहें हैं , इसलिए काम का विवरण उपलब्ध नहीं है ।
  • Cons

  • राजनैतिक अनुभव : 0 ( राजनैतिक अनुभव नहीं है ) ।
  • ये पहली बार चुनाव लड़ रहें हैं , इसलिए इनके कमियों/ फेलियर का विवरण उपलब्ध नहीं है ।

keerana
**Advertisement

3 . रामेश्वर चौरसिया

rameshwar chaurasiya mla nokha sasaram
Rameshwar Chaurasiya
पार्टी लोजपा
निशान बंगला
सुप्रीमो चिराग पासवान
गठबंधन केंद्र में राजग , राज्य में स्थिति साफ नहीं
पिता विश्वनाथ प्रसाद
पता नोखा
क्रिमिनल केस 0 ( चुनाव आयोग के अनुसार एक भी नहीं )
शिक्षा : स्नातकोत्तर /मास्टर्स
Rameshwar Chaurasiya Education
Rameshwar Chaurasiya Education

रामेश्वर चौरसिया जी का हिसाब किताब 

  • Pros

  • साफ, शिक्षित,बेदाग छवि, भ्रष्टाचार के दाग़ नहीं ।
  • अनुभव : नोखा से विधायक रह चुके हैं और भाजपा के राष्ट्रीय टीम में काम करने का अनुभव ।
  • ये सासाराम से कभी विधायक रहें नहीं हैं , इसलिए काम का विवरण उपलब्ध नहीं है ।
  • Cons

  • ये सासाराम से कभी विधायक रहें नहीं हैं , इसलिए सासाराम के दृष्टिकोण से इनके कमियों / फेलियर का विवरण उपलब्ध नहीं है ।

Aditya traders
**Advertisement

अन्य 17 प्रत्यासी भी मैदान में 

प्रत्यासी का नाम पार्टी का नाम 
अरुण कुमार कुशवाहा हिन्दू समाज पार्टी
अरविंद सिंह कुशवाहा राष्ट्रीय समानता दल
अजय कुमार सिंह संयुक्त विकास पार्टी
राजीव रंजन टूटूल भारतीय सबलोग पार्टी
लक्ष्मी देवी प्राऊटिस्ट सर्व समाज
यमुना चौधरी ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट
बादल कुमार बहुजन मुक्ति पार्टी
जगतेंदू कुमार राष्ट्र सेवा दल
अमला त्रिपाठी प्लूर्ल्स पार्टी
आशुतोष सिंह नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
उदय अमर सिंह निर्दलीय
उर्मिला कुंवर निर्दलीय
दिन दयाल सिंह निर्दलीय
मुनेश्वर गुप्ता निर्दलीय
राम सागर द्विवेदी निर्दलीय
सत्यानंद कुमार निर्दलीय
सतेंद्र कुमार सत्या निर्दलीय

 


IMG 20200918 WA0010 compress44 1
**Advertisement

यहां से 26 में से 6 का नामांकन रद्द होने के बाद, 20 प्रत्यासी मैदान में हैं । हालांकि जनता के चर्चों का केंद्र शुरुआत के डिटेल में बताए गए 3 नेता ही हैं । टीवी और अखबारों में भी इन्हीं तीन प्रत्याशियों के उपर प्रोग्राम घूम रहा है । सासाराम का चुनाव द्विपक्षीय नजर आ रहा है । रामेश्वर चौरसिया के आ जाने से त्रिकोणीय भी बताया जा रहा है ।

मतदातओं से अपील :

Sasaram Ki Galiyan आप सभी मतदाताओं से अपील करता है कि, अपने बुद्धि, विवेक और इच्छा से 20 प्रत्याशियों में से किसी अच्छे प्रत्यासी को ही चुने । किसी के दबाव में आकर वोट नहीं करें । जाति ,धर्म से ऊपर उठ कर सासाराम शहर के हित में ही मतदान करें ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!