सासाराम के फजलगंज में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत बनने वाला खेल भवन (Khel Bhavan) अंतिम चरण में पहुंच गया है । सासाराम के प्रतिभाओं को निखारने और उन्हे उचित एन्वारमेंट मुहैया कराने के उद्देश्य से इस भवन का निर्माण हुआ है ।
Table of Contents
तीन मंजिला है इमारत | 3 Floor Khel Bhavan
इस खेल भवन का इमारत तीन मंजिला है । तीन मंजिला इमारत में विभागीय अधिकारी का दफ्तर , इंडोर, रिसेप्शन कक्ष समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगे।
पहले मंजिल पर : रिसेप्शन, गार्ड रूम, इंडोर व जेनरेटर कक्ष होगा ।
दूसरे मंजिल पर : दूसरा इंडोर, हॉल, चेंजिंग रूम समेत अन्य सुविधाएं होगी।
तीसरे मंजिल पर : अन्य अधिकारी के दफ्तर, स्टोर रूम व अन्य व्यवस्था होगा ।
और क्या क्या सुविधाएं होंगी ?
आपको बताते चलें कि अंतिम चरण में पहुंच चुके खेल भवन में आधुनिक तकनीक का मल्टी जिम, प्रतियोगिता सेन्टर, एरोबिक हाॅल, कुश्ती, ताइक्वांडो एरिना, कांफ्रेंस हाॅल, टेबल टेनिस आदि खेलो की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी।
खेल पदाधिकारी,रोहतास का कार्यालय भी इसी भवन में मौजूद होगा । खेल भवन में जिम एवं अन्य सभी केंद्र पूर्ण रूप से आधुनिक उपकरण युक्त होंगे।
शौचालय की व्यवस्था
इस खेल भवन में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग सेपरेट शौचालयों की व्यवस्था हुई है ।
कहां है यह खेल भवन ?
स्थानीय न्यू स्टेडियम , फजलगंज के परिसर के अंदर यह भवन स्थित है ।
आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत नए भवन को मल्टीपरपस हॉल के पीछे बैडमिंटन कोट के पास बनाया गया है ।
बिहार का पहला खेल भवन
आपको बताते चलें कि करीब 1.5 -2 वर्ष पूर्व सासाराम और पूर्णिया में खेल भवन स्वीकृत हुए थें । जिसमे तकनीकी कारणों के चलते पूर्णिया खेल भवन में उसी समय विलम्ब हो गया था । 6.50 करोड़ से निर्मित , सासाराम का खेल भवन सूबे का पहला खेल भवन है ।