आज मंगलवार 22 सितम्बर 2020 को जिला रोहतास के मां तुतला भवानी धाम में नवनिर्मित हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा संपन्न हुआ । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन समारोह को संपन्न किया गया । इस मौके पर डीएफओ सहित कई कनी अधिकारी भी मौजूद रहें ।
आपको बताते चलें कि, वन विभाग द्वारा बाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट में निर्मित झूले की तर्ज पर यहां भी हैंगिग ब्रिज का निर्माण किया गया है ।
Table of Contents
यहां से आया था आईडिया
मां तुतला भवानी धाम में हैंगिंग ब्रिज निर्माण की योजना उपमुख्य मंत्री के आप्त सचिव शैलेंद्र ओझा ने बाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट में निर्मित झूले को देखकर बनाया था ।
हैंगिग ब्रिज का निर्माण मां तुतला भवानी धाम वाटर फॉल होकर गुजरने वाले रास्ते पर किया गया है।
इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा प्राचीन मां तुतला धाम
सरकार द्वारा कैमूर वन्य आश्रयणी प्रबंधन योजना के तहत 58.28 लाख की लागत से कैमूर पहाड़ी की गोद मे बसे अनुमंडल क्षेत्र के प्राचीन तुतला भवानी धाम को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है ।
हैंगिंग ब्रिज के निर्माण के अलावा , वहां पर धाम तक जाने के रास्ते को ऑल वेदर रोड निर्माण भी किया जा रहा है, ताकि बरसात के मौसम में भी मंदिर तक पर्यटक आराम से जाकर माता का दर्शन करते हुए वाटर फॉल का आनंद उठा सकें।
हर साल 4-5 लाख पर्यटक आते हैं यहां
सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर साल 4 से 5 लाख की संख्या में यहां लोक एवं अंतर राज्यीय पर्यटक मंदिर में दर्शन पूजन करने एवं वाटरफॉल देखने आते हैं।
आज से मंदिर भी खुला
लॉकडॉउन के मद्देनजर मंदिर परिसर कई दिनों से बन्द था, आज से मंदिर खुल गया है । श्रद्धालु माता के दर्शन करने जा सकते हैं ।